नही बननें दें बम्बू स्पाईंन समय पर ईलाज करा कर !
अक्सर ये बीमारी जवां मर्दों को 15 से 45 के उम्र मे होती जिसे पीड़ित व्यक्ति के कमर मे दर्द और खूब अकड़न होता और साथ मे कुल्हे के दर्द के मारे रात भर इस करवट से उस करवट, करवट बदलते रात कटती है! लोग रात मे इस प्रकार के दर्द होने से सोने से डरते हैं! धीरे धीरे ये उपर गर्दन को भी पकड़ता और पीड़ित व्यक्ति आगे कि ओर झुकने लगता और धीरे धीरे कमर और गर्दन के डिस्क मे सूजन की वजह से डिस्क के उपर और नीचे के मेरुदंड जुड़ने लगते हैं और डिस्क हड्डी मे कंवर्ट हो जाता जिसे बम्बू स्पाईंन कहा जाता और पीड़ित व्यक्ति के गर्दन और कमर हमेशा के लिए अकड़ जाता और व्यक्ति कूबड़ा हो जाता! ऐसे बीमारी मे HLAB27 नामक जेनेटिक टेस्ट पॉजिटिव होता है! ऐसे लक्षण दिखने से तुरंत गठिया के डॉक्टर को दिखाएँ जिसे ईलाज से बम्बू स्पाईंन को बनने से रोका जा सकता है! साथ मे फिजिओथेरेपी करवाएं , तंबाकू और स्मोकिंग से दूर रहें!
Comments